ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के  सीएम डी डॉ.योगेश लखानी तथा उद्योगपति व समाजसेवी रामकुमार पाल के द्वारा यू एन क्यू मैगजीन का लोकार्पण

मुंबई, ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के  सी एम् डी डॉ योगेश लखानी और समाज सेवी व् भाजपा नेता रामकुमार पाल के द्वारा ब्राइट आउटडोर मीडिया जो कि बहुत बड़ी होर्डिंग कंपनी है के कार्यालय में यू एन क्यू मैगजीन का लोकार्पण किया गया जल्द ही यह मैगजीन देश में अपना नाम बुलंदियों के शिखर पर करेगी l आपको बता दें अभी हाल में ही मैगजीन की शुरुआत की गई है जिनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है क्यूंकि मैगजीन के कागज की क्वालिटी  और उसका प्रिंटऔर उसमे छपे लेख बहुत ही उत्तम क्वालिटी के है,पहली नजर में ही देखने पर मैगजीनआकर्षित कर रही है l इस मौके पर समाजसेवी रामकुमार पाल ने बताया इस मैगजीन के सहारे तमाम सामाजिक कार्यों को अंजाम दिए जाएंगे l नए और पुराने चेहरों को भी इस मैगजीन मे जगह मिलेगी lनए उभरते कलाकारों को मैगजीन से अच्छा स्पोर्ट मिलेगा ताकि उनकी लोकप्रियता निखर कर लोगों के सामने आए,और वह एक बड़े स्टार के रूप में उभर कर सामने आए इस मौके पर तमाम लोगों की उपस्थिति देखी गई l और सभी ने मैगज़ीन एडिटर, डायरेक्टर,सीईओ, तथा पूरे टीम को शुभकामनाएं दिया वही डॉक्टर निकेश ट्राराचंद मादानी,व् वरिष्ठ समाज सेवक राम कुमार पाल तथा मास्टर अफम कुट्टी,  रुबिक्स क्यूब से नामकरण और चित्र को आँखो पर पट्टी लगाकर बना लेने मे भारत के एक मात्रऐसे कलाकार जिसने विश्व मे कीर्तिमान स्थापित किया हैँ की उपस्थिति मैगजीन का लोकार्पण मे देखा गया । डॉ

 योगेश लखानी ने मैगजीन की काफी सराहना की और बताया इस मैगजीन में हर छोटे से बड़े लोगो के व्यक्तिव दर्शाया गया है । आपको बता दें इसमें विशेष सहयोग समाजसेवी  व् 64 फाउंडेशन के अध्यक्ष रामकुमार पाल जी का है उन्होंने सारी टीम को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैगजीन के तरक्की के लिए जो भी सहयोग आप मुझसे चाहेंगे मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा l

तो अब देश को एक और निष्पक्ष, बेबाक मैगजीन पढ़ने को मिलेगा जिसमें राजनीती, सामजिक क्राइम और मनोरंजन जगत की ताज़ा न्यूज़ से आपको अपडेट रखेगी

  

ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के  सीएम डी डॉ.योगेश लखानी तथा उद्योगपति व समाजसेवी रामकुमार पाल के द्वारा यू एन क्यू मैगजीन का लोकार्पण

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *